Thursday, May 2, 2013

रेलवे द्वारा स्‍थापित मेडिकल कॉलेज

02-मई-2013 14:31 IST
मैसर्स राइट्स के साथ की गई संविदा 
रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि मैसर्स राइट्स को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत चेन्‍नै, सिंकदराबाद, गुवाहाटी, लखनऊ और खड़गपुर में चरण-1 में चिह्नित 05 मेडिकल कॉलेजों की स्‍थापना करने के लिए परामर्शदाता के रूप में नियुक्‍त करके परामर्श कार्य सौंपा गया है। इन स्‍थलों में अस्‍पताल में बिस्‍तरों की संख्‍या और भूमि आदि से संबंधित भारतीय चिकित्‍सा परिषद के न्‍यूनतम मानदंडों को कमोबेश पूरा किया जा रहा है। अन्‍य स्‍थलों, जिनमें अहमदाबाद भी शामिल है, के बारे में चरण-1 के स्‍थलों के अनुभव के आधार पर विचार करने की योजना है। मंत्री महोदय ने सदन को यह भी जानकारी दी कि मैसर्स राइट्स के साथ की गई संविदा के अनुसार परामर्श कार्य तीन चरणों यथा (1) नियामक और व्‍यवहार्यता विश्लेषण, (2) परियोजना संरचना और वित्‍तीय विश्‍लेषण तथा (3) बोली प्रक्रिया प्रबंधन में पूरा किया जाएगा। इस समय, परामर्शदाता नियामक और व्‍यवहार्यता विश्लेषण का कार्य कर रहा है। संविदा की अवधि 18 माह या स्‍वीकृति पत्र की तारीख (09.11.2012) से कार्य पूरा होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, होगी। (PIB)

मीणा/तारा—2154

No comments:

Post a Comment