Wednesday, November 21, 2012

रेल की आय 23.76 प्रतिशत बढ़ी

अप्रैल-अक्‍टूबर 2012 के दौरान जिंसों की ढुलाई से बढ़ी रेल की आय 
अप्रैल-अक्‍टूबर 2012 के दौरान जिंसों की ढुलाई से रेल को 47063.59 करोड़ रुपये की आय प्राप्‍त हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि‍ के दौरान होने वाली 37392.97 करोड़ रुपये की आय से 25.86 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-अक्‍टूबर 2012 के दौरान रेल ने 565.37 मिलियन टन जिंसों की ढुलाई की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि‍ की दौरान 536.92 मिलियन टन ढुलाई की तुलना में 5.30 प्रतिशत अधिक है। 

अक्‍टूबर 2012 के दौरान जिंसों की ढुलाई से रेल को कुल 7174.64 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें से 41.37 मिलियन टन कोयले की ढुलाई से उसे 3134.64 करोड़ रुपये की आय हुई। इसके अलावा 8.67 मिलियन टन निर्यात के लिए लोहे अयस्‍क की ढुलाई से 523.67 करोड़ रुपये की, इस्‍पात संयंत्रों और अन्‍य घरेलू उपयेाग के लिए 8.91 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 714.14 करोड़ रुपये की आय, पेट्रोलियम तेल और चिकनाई वाले पदार्थों की 3.54 मिलियन टन ढुलाई से 415.21 करोड़ रुपये की आय, उर्वरकों की 5.20 मिलियन टन की ढुलाई से 580.98 करोड़ रुपये की आय हुई। 
20-नवंबर-2012 18:21 IST
वि.कासोटिया/अरूण/रामकिशन-5414

No comments:

Post a Comment